Utility News: इस योजना में किसानों को सरकार देती हैं पेंशन, जान ले आप भी इसके बारे में

इंटरनेट डेस्क। देश की केंद्र सरकार किसानों के लिए एक से बढ़कर एक योजना का संचालन करती है। जिससे की उन्हें लाभ मिलता है। इन योजनाओं में कई ऐसी भी हैं जिनका आर्थिक रूप से भी किसानों को लाभ मिलता है। ऐसी ही एक योजना हैं प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना जिसमें किसानों को पेंशन का लाभ मिलता है। 

क्या करना होता हैं
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए लागू की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों को बुढ़ापे में पेंशन देती है। 18 से 40 साल के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। खास बात यह है कि 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य भूमि वाले छोटे और सीमांत किसान ही इस पेंशन योजना के लिए पात्र हैं।

मिलेगी 3000 रुपए की पेंशन
इस योजना के तहत, किसानों को 60 वर्ष की उम्र पार करने बाद प्रति माह 3000 रुपए की न्यूनतम पेंशन दी जाती है। इस योजना आवेदकों को 60 साल के उम्र तक प्रति माह 55 रुपए से 200 रुपए के बीच मासिक योगदान करना होता है। वहीं, 60 वर्ष के हो जाने पर आवेदक पेंशन राशि के लिए पात्र हो जाते है और फिर उन्हें पेंशन मिलना शुरू हो जाती है।