Business
Utility News: आज से बदल गए हैं कई नियम, आपको भी जान लेने हैं जरूरी
- byShiv sharma
- 01 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आज एक मई हैं और इसके साथ ही आज से कई नए नियमों की शुरूआत भी हो गई है। इसका कारण यह हैं की हर महीने की एक तारीख को कुछ ना कुछ बदलाव होते रहते है। ऐसे में आज से कई नियमों में बदलाव भी आ गया है। तो चले जानते हैं आज इनके बारे में जो नियम आज से बदले है।
सेविंग अकाउंट के चार्ज में बदलाव
आईसीआई बैंक ने सेविंग अकाउंट के चार्ज में आज से बदलाव किए हैं। ऐसे में आपका भी खाता इस बैंक में हैं तो फिर 1 मई से डिमांड ड्राफ्ट, चेक बुक, डेबिट कार्ड, लीव्स, आईएमपीएस जैसे लेनदेन के लिए अलग चार्ज करेगा।
आधार पैन लिंक
इसके साथ ही 1 मई से और नई व्यवस्था लागू हो रही है। जिन लोगों ने अभी तक आधार से पैन को लिंक नहीं करवाया है। उन्हें एक और मौका मिलेगा। इनकम टैक्स विभाग ने 31 मई तक की डेडलाइन दी है।
pc- hindi.moneycontrol.com