Utility News: अब बैंकों में भी होगा 5डें वीक काम, हर शनिवार की आएगी छुट्टी!
- byShiv sharma
- 09 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। देश के सभी सरकारी कार्यालयों की तरह ही अब बैंकों में भी फाइव डे वीक रहेगा। भारतीय बैंक संघ इसकी लंबे समय से मांग कर रहा था। अब बैंक कर्मचारी संगठनों के बीच शुक्रवार को हर शनिवार अवकाश पर सहमति बन गई है। यानी अब आने वाले समय में हर शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो येे फैसला सरकार की ओर से नोटिफिकेशन आने के बाद ही प्रभावी होगा। साथ ही सरकारी बैंकों के कर्मचारियों के वेतन वृद्धि पर भी फैसला लिया गया है, जिसके तहत बैंक कर्मचारियों के वेतन में 17 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। लोकसभा चुनावांे से पहले का ये फैसला सरकार के लिए भी बड़ा फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
वहीं आपको बता दें की नई वेतन वृद्धि एक नवंबर 2022 से लागू होगी। बैंक कर्मचारी संगठनों की ओर से पिछले कई समय से वेतन वृद्धि और सभी शनिवार अवकाश की मांग की जा रही थी। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन ने कहा कि सभी शनिवारों को छुट्टियों के रूप में मंजूरी देने पर भी सहमति जताई गई है। लेकिन कामकाज के घंटों में संशोधन का प्रस्ताव सरकार की अधिसूचना के बाद प्रभावी होगा।
pc- jagran