Utility News: अब नहीं करवा सकेंगे आप भी टंकी फूल, टू-व्हीलर रोजाना 200 रुपये फोर व्हीलर 500 रुपए का ले सकेंगे पेट्रोल डीजल

इंटरनेट डेस्क। आपके पास भी अगर किसी तरह का टू व्हीलर या फिर फोर व्हीलर साधन हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। जी हां अब सरकार ने किसी वाहन के पेट्रोल या डीजल भरने को लेकर नए आदेश जारी कर दिए है। अब आप दिल खोलकर अपनी गाड़ी में पेट्रोल डीजल नहीं भरवा सकेंगे। 

जी हां, त्रपिुरा सरकार की तरफ से वाहनों के लिए एक दिन के हिसाब से पेट्रोल-डीजल खरीदने की लिमिट तय की गई है। इसके लिए सरकार की तरफ से पेट्रोल पंपों को आदेश भी दिया गया है। राज्य सरकार ने राज्य में आकस्मिक परिस्थितियों के कारण पेट्रोल- डीजल की खरीदारी पर पाबंदिया लगाई हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो पेट्रोल पंपों को दिए गए आदेश में कहा गया कि वे एक दिन में एक बस को 60 लीटर डीजल ही बेचें। वहीं मिनी बस के लिए यह लिमिट 40 लीटर और ऑटो रिक्शा व तिपहिया वाहनों के लिए 15 लीटर है।

खबरों की माने तो एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में त्रिपुरा तक आने वाली मालगाड़ियों के आने में दिक्कत होने के कारण ईंधन के भंडार में कमी आई है। इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही टू-व्हीलर और फोर व्हीलर के लिए भी पेट्रोल खरीदने की लिमिट तय की गई है। इस आदेश के अनुसार टू-व्हीलर रोजाना 200 रुपये का और फोर व्हीलर 500 रुपये रोजाना का पेट्रोल खरीद सकेंगे।

pc-NPG NEWS