Utility News: इस योजना में गरीब बच्चों का भी होगा प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन, आज ही कर दें आवेदन
- byEditor
- 06 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। बच्चों की शिक्षा के लिए केंद्र से लेकर सभी राज्यों की सरकारें काम कर रही हैं और सभी कोई ना कोई योजना चला रही हैं, ताकी बच्चों को शिक्षा मिल सकें और बच्चे पढ़कर आगे बढ़ सके। ऐसे में हरियाणा सरकार की तरफ से एक योजना लाई गई है। इस योजना का नाम चिराग योजना है, जिसके तहत गरीब बच्चों का दाखिला प्राइवेट स्कूलों में हो सकता है और वो शिक्षा ग्रहण कर सकते है।
आवेदन की लास्ट तारीख
ऐसे में आप भी अगर हरियाणा के हैं तो इस योजना में एडमिशन शुरू हो चुके हैं, इस योजना के तहत एक लाख 80 हजार और उससे कम वार्षिक आय वाले बच्चों का दाखिला प्राइवेट स्कूल में करवा सकते हैं। एडमिशन के बाद फीस और बाकी चीजों का खर्चा सरकार उठाएगी। इस योजना में 10 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है।
किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
इस योजना में आप भी अगर आवेदन करना चाहते हैं तो इस योजना में आवेदन के लिए परिवार पहचान पत्र की जरूरत है, बिना इसके आवेदन नहीं किया जा सकता है। लकी ड्रॉ के तहत एडमिशन लिए जाएंगे।
pc- www.inextlive.com