Utility News इस योजना में मिल जाएगा आपको 20 लाख तक का लोन, लेकिन करनी होगी शर्त पूरी

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में हर किसी को खुद का बिजनेस करना हैं और इस बिजनेस के लिए आपके पास पैसा होना जरूरी है। ऐसे में आपको लोन की जरूरत पड़ती है।  लेकिन बड़ा लोन लेना आसान नहीं होता क्योंकि इसके लिए गारंटी, कागज और कई शर्तें पूरी करनी पड़ती हैं। इसी वजह से सरकार समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं लाती है। ऐसे में एक योजना चर्चा है जिसमें 20 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है और इसका नाम हैं पीएम मुद्रा योजना।

मिलता हैं 3 कैटेगरी में लोन 
पीएम मुद्रा योजना के तहत छोटे कारोबारियों और युवाओं को लोन लेने की सुविधा दी जाती है। इस योजना में तीन कैटेगरी बनाई गई हैं। पहली है शिशु योजना, जिसमें 50 हजार रुपये तक का लोन। दूसरी है किशोर योजना जिसके तहत 50 हजार से 5 लाख रुपये तक का लोन। तीसरी है तरुण जिसमें 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है।

अब मिलता हैं 20 लाख का
हाल ही में इस योजना में तरुण पल्स कैटेगरी और बनाई गई है। जिसमें लिमिट बढ़ाकर 20 लाख रुपये तक कर दी गई है। हालांकि आपको बता दें इस योजना के 20 लाख रुपये का लोन के लिए आपको एक शर्त पूरी करनी होती है, तभी आप 20 लाख रुपये तक का लोन हासिल कर पाएंगे।

pc- business-standard.com