Utility News: बेरोजगार युवाओं को अब हर महीने मिलेंगे 1 हजार रुपए, सरकार ने किया ऐलान
- byShiv
- 18 Sep, 2025
इंटरनेट डेस्क। युवाओं के लिए राज्य और कंेद्र सरकार कई योजनाएं चलाती है। ऐसे में बिहार सरकार ने युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है। बता दें कि इस साल बिहार में चुनाव होने हैं और उससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार नई-नई योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता योजना का दायरा और बढ़ा दिया है।
किनको मिलेगा
बता दें कि पहले इस योजना का लाभ सिर्फ इंटर पास बेरोजगारों को मिलता था, लेकिन अब इसमें ग्रेजुएट युवाओं को भी शामिल किया गया है, योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
इस योजना में मिलेगा लाभ
बिहार सरकार ने बेरोजगार युवाओं को सहारा देने के लिए साल 2016 मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना शुरू की थी, इस योजना का मकसद नौकरी ढूंढने के दौरान युवाओं को आर्थिक मदद देना है, ताकि वह अपनी पढ़ाई या तैयारी आसानी से जारी रख सकें।
pc- daily jagran






