Utility News: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आपको भी मिलेगी 78 हजार की छूट, लेकिन करना होगा ये काम

इंटरनेट डेस्क। जनवरी के महीने में केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की थी और इस योजना के तहत देशभर में एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। इस योजना के अनुसार इन परिवारों को 300 यूनिट बिजली भी हर महीने फ्री दी जाएगी। ऐसे में इस योजना में सरकार सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी भी दे रही हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि सरकार इस योजना के तहत आवेदन करने वाले किन लोगों को 78 हजार रुपये की छूट दे रही है। 

सरकार दे रही है सब्सिडी
बता दें की सरकार की तरफ से इसमें सब्सिडी दी जा रही है। ये सब्सिडी आपके सोलर पैनल के हिसाब से मिलेगी। यानी अगर आप एक किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं तो आपको कम सब्सिडी मिलेगी, वहीं अगर आप तीन किलोवाट या उससे ज्यादा का सोलर पैनल लगा रहे हैं तो आपको ज्यादा सब्सिडी मिलेगी।

कैसे मिलेगी 78 हजार की छूट
जानकारी के अनुसार एक किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर 18 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं दो किलोवाट तक के सोलर पैनल पर 30 हजार रुपये की छूट दी जाएगी। लेकिन अगर आप तीन किलोवाट या इससे ज्यादा का सोलर पैनल लगाते है तो उसे 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। ऐसे में रिपाटर्स की माने तो लगभग अब तक एक करोड़ लोग इसके लिए आवेदन कर चुके है और आप भी योग्य हैं तो आवेदन कर सकते है।

pc- jagran