Vastu Shastra: नए साल से पहले घर में लाकर रखले आप भी ये चीजें, चमकने लगेगी किस्मत

इंटरनेट डेस्क। नववर्ष की शुरुआत होने वाली हैं और आप भी चाहते हैं की इस नए साल में आपके साथ सबकुछ अच्छा अच्छा हो तो फिर आपको कुछ नया करना चाहिए। जी हां हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीज़ों का ज़िक्र है, जिन्हें नए साल के शुरू होने से ठीक पहले घर लाने से मां लक्ष्मी का स्थाई निवास होता है तो जानते हैं उनके बारे में।

लेकर आएं नारियल 
नारियल को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र और शुभ माना जाता है, लघु नारियल को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है। वास्तु के अनुसार, छोटा, लेकिन ठोस लघु नारियल घर में बरकत लाता है। नए साल से पहले इसे खरीद लें। इसे किसी लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी, लॉकर या उस स्थान पर रखें जहाँ आप पैसे या आभूषण रखते हैं।

चांदी का हाथी
हाथी को शक्ति, बुद्धिमत्ता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। वास्तु और फेंगशुई, दोनों में ही इसे अत्यंत शुभ माना गया है। हाथी की मूर्ति घर में सकारात्मकता और पारिवारिक ख़ुशहाली लाती है। यदि संभव हो तो चांदी की छोटी हाथी की मूर्ति घर लाएं।

pc- jagran