Vastu Shastra: ऑफिस में आपकी डेस्क पर भी रखी हैं ये चीजें तो आज ही कर दें दूर
- byShiv
- 24 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। वास्तु का हमारे जीवन में बहुत ही बड़ा महत्व है। हम आज के समय में अगर वास्तु के नियमों का पालन करते हैं तो हमे बहुत ही बड़ा फायदा होता है। ऐसे में वास्तु नियमों का पूरा ध्यान ऑफिसों में भी रखा जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी ऑफिस टेबल पर कुछ खास चीजें गलत तरीके से रखी हों या बिल्कुल भी न हों, तो यह आपकी तरक्की, धन लाभ और मानसिक शांति को प्रभावित कर सकता है। तो आइए जानते हैं इनके बारे में।
टूटी या फटी हुई चीजें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, टूटी या फटी हुई चीजें नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं। चाहे वह पेन हो, कोई शोपीस हो या आपके कंप्यूटर का माउस, ऐसी चीजें आपके काम में बाधाएं पैदा करती हैं। इन्हें बदल दे या हटा दें।
सूखे या मुरझाए हुए फूल-पौधे
जहां हरे-भरे पौधे सकारात्मकता लाते हैं, वहीं सूखे या मुरझाए हुए फूल और पौधे मृत्यु या नकारात्मकता का प्रतीक माने जाते हैं। ये आपकी ऊर्जा को सोखते हैं और निराशा का भाव पैदा करते हैं।
pc- designcafe.com





