Vastu Shastra: इन चीजों को रखेंगे ध्यान तो दूर हो सकता हैं आपके बाथरूम का वास्तु दोष
- byShiv
- 15 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। अगर आप अपने घर में वास्तु नियमों की अनदेखी करते हैं, तो इससे आपको वास्तु दोष का सामना करना पड़ सकता है, वैसे तो नियम यह कहते हैं की आपके घर का निर्माण वास्तु के अनुसार ही होना चाहिए। फिर भी घर के किचप, बाथरूम आदी में वास्तु दोष रह ही जाते है। जिससे धन की बर्बादी और लड़ाई-झगड़े शुरू हो जाते है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि बाथरूम से जुड़ी किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।
क्या हैं वास्तु दोष का कारण
वास्तु शास्त्र में माना गया है कि बाथरूम को दक्षिण, दक्षिण-पूर्व या ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) में बनाने से बचना चाहिए। अगर आपका बाथरूम किचन के ठीक सामने है, तो यह वास्तु दोष की वजह बन सकता है।
टपकता नल
इसके साथ ही अगर आपके बाथरूम में टपकता हुआ नल है, तो इसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए। साथ ही बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखना चाहिए। इन नियमों की अनदेखी करने पर नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है।
pc- nari.punjabkesari.in






