Vastu Tips: सोते समय तकिए के नीचे रखेंगे ये चीजे तो मिलेेंगे आपको गजब के फायदे, जान ले अभी

इंटरनेट डेस्क। आप अगर वास्तु शास्त्र में विश्वास करते हैं तो फिर ये दोनों तरीके से ही काम करता है। सकारात्मक और नकारात्मक, अगर आप वास्तु नियमों से चलेेंगे तो परिणाम सकारात्मक होंगे और नहीं चलने पर नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में आज हम यह जानेंगे की रात में सोते समय कुछ खास चीजें तकिये के नीचे रखने से आपको क्या लाभ हो सकते है।

तकिए के नीचे रखें ये चीजें
वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय तकिये के नीचे गीता या सुंदरकांड रखना चाहिए

रात में तकिये के नीचे मूली रखकर सोना चाहिए इसके बाद सुबह मंदिर जाकर इस मूली को शिवलिंग पर चढ़ाने से राहु का दोष दूर होता है

मंगलवार की रात में मूंग दाल को किसी हरे रंग के कपड़े में बांधकर तकिये के नीचे रखकर सो जाएं। सुबह उठकर इसे किसी कन्या को दान करे।ा मंदिर मेंदुर्गा माता के चरणों में रख आएं ऐसा करने से बुध का अशुभ प्रभाव दूर होता है

रात में डरावने सपने आते हैं तो तकिए के नीचे लोहे की गोलियां रखें। लोहे की गोलियां ना मिलें तो आप इसकी जगह लोहे की चाबी या कोई छोटी कैंची भी रख सकते हैं।

pc-tv9