Vastu Tips: घर में इस जगह रखें फिटकरी का टुकड़ा, सभी तरह के वास्तु दोष हो जाएंगे दूर
- byShiv
- 14 Oct, 2024

pc: amarujala
वास्तुदोष होने पर घर के सारे काम बिगड़ते रहते हैं और कुछ ठीक से नहीं हो पाता। ऐसे में घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर में तोड़ फोड़ तो नहीं की जा सकती लेकिन आप छोटे छोटे से उपाय भी बड़े वास्तुदोष को कम कर सकते हैं। इन्ही उपायों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
आपके घर या दुकान में वास्तुदोष है तो आपको वहां पर 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा रखना चाहिए। इस से वास्तुदोष को खत्म करने में मदद मिल सकती है। ध्यान रहे कि इस फिटकरी को हर महीने बदलें।
वहीं अगर आपकी दुकान है तो दुकान के मुख्य गेट पर काले कपड़े में फिटकरी बांधकर लटका दें। इस से आपकी दुकान में बरकत ही बरकत होगी। ये आपको बुरी नजर से भी बचाएगी।
घर में नकारात्मक ऊर्जा है तो आपको बाथरूम में फिटकरी से भरी एक कटोरी रखनी चाहिए। ऐसा करने से सभी नकारात्मक ऊर्जा कम होगी। फिटकरी को हर महीने बदलना ना भूलें।