Vastu Tips: आप भी घर में रखें मोरपंख, तुरंत दिखने लगेगा असर, दूर होगी ये समस्याएं

इंटरनेट डेस्क। आप अगर वास्तुशास्त्र में विश्वास करते है तो फिर ये आपके लिए बड़े काम की चीज है। कुदरत से जुड़ी कुछ शुभ वस्तुओं को देवी देवता स्वयं धारण करते हैं और इन वस्तुओं का सामिप्य मानव जीवन के लिए भी बड़ा शुभ बताया गया है। ऐसे में आज आपको मोरपंख का वास्तु में महत्व बता रहे है। श्रीकृष्ण मोरपंख को अपनो सिर पर धारण करते हैं और मोरपंख उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा है लेकिन मोरपंख को आप अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाकर खुशहाल हो सकते हैं।

दांपत्य जीवन में आती हैं खुशहाली

घर में दो मोरपंख एकसाथ अपने पूजाघर में रखने से दांपत्य जीवन से जुड़ी समस्याओं का अंत होता है और रिश्तों में मधुरता आती है। नकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवाह हो रहा हो तो घर के पूजास्थल पर 5 मोरपंख रखें, इस कार्य से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।

बीमारी होती हैं दूर
मोरपंख बीमारी से निपटने में भी काफी कारगर है, सभी तरह के उपायों के बाद भी यदि बीमारी पीछा नहीं छोड़ रही है तो बीमारी से संबंधित कागजात के बीच में मोरपंख रख दें। जल्द ही इसके बेहतर परिणाम दिखाई देंगे।

pc- navbharat live