Video viral: आधी रात में रहस्यमयी महिला बजाती हैं घर की घंटी और हो जाती हैं गायब, लोगों में खौफ, डरकर भागने लगते हैं कुत्ते और गोवंश....

इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों एक अजीब सी घटना देखने को मिल रही है। बताया जा रहा हैं कि यहां एक रहस्यमयी महिला की हरकतों से लोग भयभीत हैं। यह महिला आधी रात को गलियों में घूमती है और घरों की डोरबेल बजाकर अचानक गायब हो जाती है। उसकी यह हरकत कई घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, लेकिन महिला का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है।

दहशत का माहौल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस महिला के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। सीसीटीवी फुटेज में यह भी देखा गया है कि जैसे ही महिला घरों के पास पहुंचती है, आसपास के कुत्ते और गोवंश अचानक डरकर भागने लगते हैं। इससे इलाके के लोग और ज्यादा डर गए हैं। कुछ लोग इसे भूत-प्रेत से जोड़कर देख रहे हैं।

पहले भी सामने आ चुका हैं यह मामला
वैसे आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई हो। कुछ साल पहले भी इसी क्षेत्र में एक संदिग्ध महिला द्वारा डोरबेल बजाने की शिकायतें आई थीं। तब पुलिस को जांच के दौरान एक महिला मिली थी, जिसने बताया था कि वह किसी का घर तलाश रही थी, लेकिन इस बार महिला का कोई सुराग नहीं मिल रहा। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन इस घटना के वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने थाना प्रभारी को गश्त बढ़ाने और संदिग्ध महिला की पहचान करने के निर्देश दिए हैं।

pc-aaj tak