Video viral: पोस्टमार्टम हाउस का वीडियो हुआ वायरल, शव के दोनों पैरों में कपड़ा बांध.... इंसानियत हो रही शर्मसार
- byShiv
- 07 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के झांसी में एक हिलाकर रख देना वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देख लगता हैं जैस मानवता मर गई हो। जी हां झांसी के मेडिकल कालेज के पोस्टमार्टम हाउस से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामनेे आया है जहां विभाग के दो कर्मचारी एक शव को घसीटते दिखे। इस घटना की वीडियो जिसने भी देखा वह हैरान रह गया। पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी शव के पैरों में कपड़ा बांधकर उसे घसीटते हुए ले जा रहे थे। इसी दौरान किसी ने इस निर्मम वाकये का वीडियो बना लिया।
कैसे सामने आया वीडियो
कुछ बदनसीब लोगों को गरिमापूर्ण अंतिम संस्कार का हक नहीं मिलता हैं ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित मेडिकल कालेज के पोस्टमार्टम हाउस में। जब ये कर्मचारी एक शव के दोनों पैरों में कपड़े को रस्सी की तरह बांध कर घसीटते हुए ले जा रहे थे तभी किसी ने इसका वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। इस वीडियो को एक्स पर अमित सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है। खौफनाक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “आपका कलेजा फट जाएगा, इंसानियत शर्मसार हो जाएगी! वायरल वीडियो झांसी के पोस्टमार्टम हाउस की बतायी जा रही है. देखिए कैसे एक डेड बॉडी को अस्पताल के कर्मचारी जमीन पर घसीटते ले जा रहे हैं।
लोगों का फूटा गुस्सा
घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। हालांकि ये वीडियो कब का है, ये अभी ज्ञात नहीं है लेकिन, झांसी के सिटी सीओ ने इसकी जांच कराने की बात कही है। वीडियो के जाँच के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर ने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो सामने आया है। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
pc- india.com