Video viral: ट्रेन में महिला शिक्षक से टीटीई ने मांगा टिकट तो करने लगी शर्मनाक हरकत, लोगों ने कर लिया...वीडियो हो गया....

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया का जमाना हैं और कोई भी वीडियो वायरल होने में समय नहीं लगता है। ऐसे में एक वीडियो अभी खूब वायरल हो रहा हैं और वो हैं बिहार की एक कथित महिला सरकारी शिक्षिका का। जी हां वह एसी कोच में बिना टिकट यात्रा करती पकड़ी गई। वीडियो में टीटीई द्वारा टिकट माँगने पर वह बहस करती हुई दिखाई दे रही है और रेलवे अधिकारी पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगा रही है। 

नया वीडियो आया सामने
अब, महिला का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सार्वजनिक रूप से टीटीई का सिर काटने की धमकी देती नज़र आ रही है। दूसरे वायरल वीडियो में, महिला और उसके पिता रेलवे अधिकारियों के साथ तीखी बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान, महिला सीधे टीटीई को धमकी देते हुए कह रही है, मैं तुम्हारा सिर काट दूँगी। हालांकि राजस्थान खबरें इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

सोशल मीडिया पर आया सामने
यह वीडियो एनसीएमआईंडी काउंसिल फॉर मेन्स अफेयर्स द्वारा ट्विटर (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया था, जिसके कैप्शन में महिला पर बिना टिकट यात्रा करने और अपने पिता के साथ मिलकर टीटीई को धमकी देने का आरोप लगाया गया था।

pc- samacharnama.com