Volodymyr Zelensky: सऊदी अरब में क्राउन प्रिंस के साथ हुई जेलेंस्की की मुलाकात, रूस- यूक्रेन युद्ध को लेकर पीस एग्रीमेंट पर होगी बैठक
- byShiv
- 11 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की सऊदी अरब के दौरे पर है। यहां उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की है। व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ तीखी बहस के बाद उनके सऊदी दौरे को अहम माना जा रहा है। खबरों की माने तो यही रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर पीस एग्रीमेंट पर बातचीत होगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जेलेंस्की और सऊदी के क्राउन प्रिंस के बीच यह मुलाकात शांति समझौते के लिए यूक्रेन के अधिकारियों और सऊदी-अमेरिकी प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को होने वाली वार्ता से पहले हुई है।
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करने के बाद जेलेंस्की ने कहा कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के साथ मुलाकात अच्छी रही। वैश्विक मामलों और यूक्रेन को सपोर्ट करने के लिए उनके गंभीर और संयमित रुख के हम शुक्रगुजार हैं, हमने द्विपक्षीय संबंधो से लेकर आपसी सहयोग बढ़ाने तक कई मुद्दों पर चर्चा की।
pc- news 18