War: इजरायल ने हमास को दिया आखिरी युद्धविराम का ऑफर, लेकिन साथ में ही कर दिया ये खतरनाक काम भी
- byEditor
- 29 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी हैं और लगातार दोनों एक दूसरे के खिलाफ गोलीबारी, बमबारी और एयर स्ट्राइक से नहीं चूक रहे है। ऐसे में अभी तक न हमास ने घुटने टेके हैं और न ही इजरायल ने हमले कम किए हैं। इसी बीच इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम की बातचीत भी चल रही है।
खबरों की माने तो हमास ने इजरायली बंधकों के नए वीडियो जारी कर इजरायल को फिर भड़काया हैं। जिसके बाद इजरायल ने हमास को युद्धविराम का ऑफर देते हुए इसे आखिरी मौका कहा है। इधर, इजरायल ने हमास को प्रस्ताव भेजा, उधर, मध्य और दक्षिणी गाजा में ताबड़तोड़ हमले किए।
खबरों की माने तो इजरायली हमले में 22 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अधिकतर मासूम थे। बताया जा रहा हैं की 13 बच्चों की मौत हुई है। हमास का कहना है कि उसे गाजा में संभावित युद्धविराम के बारे में अपने नवीनतम प्रस्ताव पर इजरायल की आधिकारिक प्रतिक्रिया मिल गई है और जवाब देने से पहले वह दस्तावेज का अध्ययन करेगा।
pc- aaj tak