Weather Update: होली जाने के बाद सताएगी तेज धूप, जाने कैसा रहेगा अगले एक सप्ताह तक मौसम
- byShiv sharma
- 19 Mar, 2024

इंटरनेट डेस्क। मार्च का महीना चल रहा हैं और पांच दिन बाद होली का त्योहार हैं, वैसे भी मार्च में गर्मी शुरू हो जाती हैं, हालांकि अभी तेज गर्मी का दौर तो शुरू नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा हैं की होली समाप्त होने के साथ ही तेज गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा। इस बार पश्चिमी विक्षोभ के कारण गर्मी थोड़ी देर से आ रही है।
ठंड की विदाई अब लगभग हो चुकी है, वहीं रात में तापमान में गिरावट आ जाती है। पश्चिम से गर्म हवाएं चलने से प्रदेश में गर्मी तेज होने लगी है। राज्य में अधिकांश स्थानों पर दिन का तापमान अब 30 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है। वहीं अगला सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 20 मार्च को आएगा, जो काफी हद तक पहाड़ियों तक ही सीमित रहेगा।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान में बहुत अधिक बदलाव नहीं होगा लेकिन फिर भी तापमान में दो से चार डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं आगामी 5 दिनों में मौसम में कोई तगड़ा बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग ने कहा कि आगामी 7 दिन के अंदर तापमान में बढ़ोतरी होगी।
pc- hindustan