Weather update: राजस्थान के 15 जिलों में आज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, जयपुर में भी बरसेंगे मेघ, 5 अप्रैल से चलेगी लू
- byShiv
- 03 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान का मौसम इन दिनों अजीब सा बना हुआ है। एक तरफ मौसम विभाग बारिश और आंधी का अलर्ट जारी कर रहा हैं वहीं दूसरी और गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है। बुधवार 2 अप्रैल को प्रदेश के कई जिलों में दिन के तापमान में बढोतरी हुई। वहीं रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अब मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज गुरुवार 3 अप्रैल को जयपुर सहित कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
15 जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो आज गुरुवार 3 अप्रैल को प्रदेश के 15 जिलों में तेज आंधी और बारिश होने के आसार बने हुए हैं। साथ ही कई जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। जिन जिलों में अंधड़ और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उनमें अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक जिले शामिल हैं। इस आंधी और बारिश का असर कल तक प्रदेश में जारी रह सकता है।
लू चलने का भी अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने एक तरफ गुरुवार और शुक्रवार को मौसम ठंडा होने की संभावना जताई है। वहीं शनिवार 5 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में लू चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 5 अप्रैल को बाड़मेर और जैसलमेर में लू चलने की संभावना है जबकि 6 अप्रैल को बाड़मेर और जैसलमेर के साथ बीकानेर और जोधपुर में भी लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
pc- kisan tak