Weather Update: राजस्थान में होली से पहले गर्मी दिखाएगी अपने तेवर, विक्षोभ का असर खत्म होने से बढ़ेगा पारा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी का मौसम समाप्त हो चुका हैं और पश्चिमी विक्षोभ के कारण जो सुबह की गुलाबी सर्दी हैं वो भी अब एक दो दिन में समाप्त हो जाएगी। प्रदेश में अब पश्चिमी विक्षोभ का असर भी समाप्त हो चुका हैं और उसके साथ ही गर्मी अब अपना रूप दिखाने लगी है। बता दें की होली तक गर्मी अपने शबाब पर होगी।

मौसम विभाग की माने तो आने वाले सप्ताह के शुरूआत में ही उत्तर-पश्चिम और पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। वहीं  गर्मी के तेवर पहले से कड़े होने के आसार है। तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वैसे दोपहर की धूप अभी से ऐसी हैं की लोगों को बाहर जाने का भी मन नहीं करता है।  

वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 7 दिन प्रदेश का मौसम शुष्क बने रहने की पूरी संभावना है। इसी के साथी दिन और रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने के संकेत है। ऐसे में अगले 7 दिन प्रदेश के तापमान में वृद्धि होना तय है और होली तक गर्मी की शुरूआत होना भी तय है। 

pc- ghamasan.com