Weather update: राजस्थान में कल से शीतलहर का अलर्ट, फतेहपुर में पारा पहुंचा 3 डिग्री पर, कई जिलों में नीचे आया तापमान

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम अब रंग बदल रहा हैं, सर्दी के तेवर तिखे होने लगे है। हालांकि दिसंबर का महीना जाने को हैं लेकिन इस बार सर्दी कमजोर राही है। प्रदेश में केवल शेखावाटी में ही अभी तक तेज सर्दी का दौर देखने को मिला है। लेकिन अब सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है, सुबह और शाम सर्दी का असर तेज बना हुआ है, लेकिन दोपहर में धूप तेज निकल रही है, वहीं, राज्य के कई जिले कोहरे की चपेट में आने लगे हैं। 

तापमान में उतार चढ़ाव जारी
वहीं कोटा, बाड़मेर और श्रीगंगानगर  सहित अन्य शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अजमेर, जयपुर, सीकर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, चूरू, नागौर, जालौर, सिरोही, करौली और दौसा के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू होगा। कोल्ड-वेव का प्रभाव 25 दिसंबर से महसूस होने लगेगा, शीतलहर का सबसे ज्यादा असर शेखावाटी जिलों और उसके आस-पास के इलाकों में देखने को मिलेगा। राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में एक बार फिर शीतलहर का असर बढ़ने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 25 दिसंबर से कोल्ड-वेव की स्थिति शुरू हो जाएगी, जिसका सर्वाधिक प्रभाव शेखावाटी क्षेत्र में देखने को मिलेगा। इसको लेकर दो दिन का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

pc- kisan tak