Weather update: राजस्थान के कई जिलों में आज भी चलेगी शीतलहर, हांड़कंपा देने वाली सर्दी का दौर जारी
- byShiv
- 17 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में दो दिन पूर्व हुई बारिश के कारण लोगाें को कड़ाके की सर्दी सता रही है। गुरूवार शाम को चली शीतलहर से लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर कर दिया। आज सुबह का हाल भी यही है। राजधानी जयपुर में घना कोहरा छाए रहने के साथ साथ ठंडी हवाएं लोगों को धूजणी छुड़ा रही है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। अधिकतम तापमान बाड़मेर व जालौर में 24.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस नागौर में दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने तथा कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। वहीं प्रदेश में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 22 जनवरी के आसपास सक्रिय होने की संभावना है। इसके साथ ही विभाग ने आज अजमेर,अलवर, बारा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और हनुमानगढ़ में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
मुख्य जिलों का ये रहा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जयपुर में 10.6 डिग्री, सीकर में 6.7 डिग्री, कोटा में 12.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.0 डिग्री, बाड़मेर में10.2 डिग्री, जैसलमेर में 6.7 डिग्री, जोधपुर में 9.0 डिग्री, बीकानेर में 7.2 डिग्री, चूरू में 9.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 5.7 डिग्री और माउंट आबू में 5.4 सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वैसे मौसम विभाग ने पहले ही बता दिया था की इस बार सर्दी लोगों की धूजणी छुड़ा देगी।
pc- amritvarshanews.in