Weather update: राजस्थान के 7 जिलों में बाढ़ के हालात, आज भी कई जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में पिछले 4 से 5 दिनों से भारी बारिश का दौर जारी हैं और इस बारिश के कारण ही 7 जिलों में बाढ़ के हालात है। राजधानी जयपुर में भी बारिश का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में यहा भी सड़कों, दुकानों में पानी भरा है। वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पिछले दो दिनों में भारी बारिश ने करौली और हिंडौन में तो हालात बदतर कर दिए है। यहां बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। धौलपुर, करौली,भरतपुर, दौसा, टोंक सवाई माधोपुर में बाढ़ के हालात है। 

इन जिलों में हैं स्कूलों की छुट्टिया
मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के कारण सोमवार को जयपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, दौसा और करौली में स्कूल बंद रहे। वहीं आज भी प्रदेश के चार जिलों में स्कूल बंद है।  जयपुर में बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।  सड़कें जलमग्न होने से यातायात प्रभावित हुआ। जयपुर मौसम विभाग की माने तो अगले 4-5 दिनों तक पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी और बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं राजधानी जयपुर में आज बारिश दौर रूका हुआ है। सुबह से बारिश नहीं है।

त्रिनेत्र गणेशजी मंदिर में फंसे 25 श्रद्धालुओं को निकाला
इसके साथ ही सवाई माधोपुर के रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेशजी मंदिर में फंसे 25 श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ की टीम ने रविवार रात और सोमवार सुबह रस्सी और लाइफ जैकेट के जरिए रेसक्यू किया। कुछ लोगों को रात में तो कुछ को सुबह के समय निकाला गया। आज भी मौसम विभाग ने दौसा, जयपुर झुंझनूं करौली सवाई माधोपुर और सीकर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अजमेर,अलवर,बांरा,भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, धौलपुर कोटा बीकानेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।  

pc- patrika