Weather update: राजस्थान के धौलपुर, सवाई माधोपुर में बाढ़ के हालात, आज भी इन तीन जिलों में कहर बरपाएगी बारिश
- byShiv
- 13 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस बार जमकर बारिश हुई हैं और बारिश भी ऐसी की कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। हर दिन कही ना कही से भारी बारिश की खबर सुनने को मिलती ही रहती है। गुरूवार को भी पूर्वी जिलों में भारी बारिश ने हाल बेहाल कर दिए। धौलपुर और सवाई मोधापुर जिले में तो बाढ़ के हालात बन गए। वहीं आगे भी राजस्थान में मानसून की तूफानी गति बरकरार रहेगी।
आज भी चेतावनी जारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गुरुवार को सवाई माधोपुर, भरतपुर और धौलपुर में तबाही मचा चुकी तूफानी बारिश का दौर आज भी जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज भी बारिश को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने आज तीन जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिले शामिल हैं। इनके अलावा बारां, दौसा, करौली और सवाई माधोपुर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को धौलपुर में करीब 11 इंच बारिश हुई इसके बाद सेना को बुलाया गया हैं।
अभी नहीं रूकेगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में चल रहा भारी बारिश का दौर अभी रूकने वाला नहीं है। आगामी 24 घंटों में भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जना के साथ ही कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। वहीं अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं 14 से 17 सितंबर के बीच प्रदेश में मानसून शांत रहेगा। गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के धौलपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा और करौली में बारिश ने कहर ढाया।
pc- ndtv raj