Weather update: राजस्थान में अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में ही टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, बाड़मेर में पारा 45 डिग्री के पार, पूरे प्रदेश में लू का अलर्ट
- byShiv
- 07 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भारी गर्मी का कहर शुरू हो चुका हैं, अप्रैल के पहले ही सप्ताह में भीषण गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राजस्थान में लगभग हर जिले में लू का कहर जारी है। पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान का हाल तो सबसे बुरा है। वहां का पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में गर्मी ने 56 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहां रविवार को सर्वाधिक 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इससे पहले वर्ष 1969 में अप्रैल के पहले सप्ताह में 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था।
जाने कितना रहा जिलों का तापमान
मौसम विभाग की माने तो जैसलमेर में भी रविवार को दिन का तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस रहा। उत्तरी राजस्थान के बीकानेर में तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के 41 में से 35 जिले ऐसे रहे जहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।
जारी रहेगा भीषण गर्मी और लू का दौर
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो आगामी पांच दिन तक पूरा प्रदेश लू की चपेट में रहेगा। चार पांच जिलों को छोड़ पूरे प्रदेश में लू चलती रहेगी। बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर सहित कुछ जिलों में अति उष्ण लहर चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि वे गर्म हवाओं से बचकर रहें। ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं और धूप में बाहर निकलने से परहेज करें।
pc- abp news