Weather update: राजस्थान के कई जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, टोंक जिले में बाढ़ के हालात, गांवों में भरा पानी
- byShiv
- 06 Jul, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में मानसून अभी अपने पूरे जोर पर हैं, पिछले दो दिन से प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का असर रहा। राजधानी जयपुर में भी पूरे दिन बारिश चलती रही। वहीं पूर्वी इलाके में हो रही मानसून की बारिश ने कहर बरपा दिया है। टोंक, करौली और भीलवाड़ा जिले में हुई भारी बारिश के कारण वहां कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। टोंक में भारी बारिश को देखते हुए दो दिन के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
टोंक जिले में भारी बारिश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो टोंक जिले के कई इलाकों में बाढ़ के हालात हो गए है। हर जगह पानी ही पानी भरा है। सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के भी अवकाश कैंसिल कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा और बारां जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह दौर शनिवार को भी जारी रहेगा। आज पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
भारी बारिश में आएगी कमी
वहीं मौसम विभाग की माने तो 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होनी शुरू होगी। आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भी कुछ भागों में बारिश होने के आसार हैं। उसके बाद 9 और 10 जुलाई से फिर से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार टोंक के मालपुरा में 6.8 और जयपुर के माधोराजपुरा में 6.4 इंच पानी गिरा। टोंक के मालपुरा में भारी बरसात देखने को मिली है। यहां रामसागर बांध टूटने से गांवों में पानी भर गया हैं।
pc- bhaskar