Weather update: राजस्थान में थमा भारी बारिश का दौर, कई जिलों में हो रही हल्की बारिश, 27 जुलाई से फिर बदलेगा मौसम

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोगों को भारी बारिश से राहत मिली हैं, हालांकि कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी है। मानसून ट्रफ लाइन शिफ्ट होने साथ ही राजस्थान में भारी बारिश के दौर से थोड़ी राहत मिली है। कई जिलों में उमस के चलते तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं, जयपुर, दौसा, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, टोंक, श्रीगंगानगर, बीकानेर, झुंझुनूं, सीकर समेत कई जिलों में दिन में हल्की धूप भी निकली।

यहां हुई हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर, जालोर, उदयपुर, राजसमंद, जैसलमेर, पाली, फलोदी में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अजमेर में 24.3 डिग्री, भीलवाड़ा 25.9 डिग्री, जयपुर में 26.5 डिग्री, पिलानी में 24.7 डिग्री तापमान दर्ज हुआ।

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो आज मानसून ट्रफ लाइन सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है तथा वर्तमान में जम्मू, चंडीगढ़ से होकर गुजर रही है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र भी बना हुआ है, इसके असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश का नया दौर 27-28 जुलाई के आसपास शुरू होने की संभावना है।

pc- kisantak.in