Weather update: राजस्थान के कई इलाकों में मानसूनी बारिश की शुरूआत, जयपुर में मौसम हुआ सुहाना, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- byShiv sharma
- 27 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर शुरू हो चुका हैं और मानसून की पहुंचने की ये सूचना है। राजस्थान में एंट्री करने के साथ ही मानसून बरसना भी शुरू हो चुका है। राजधानी जयपुर में बुधवार शाम से ही हल्की बारिश का दौर जारी हैं जो गुरूवार सुबह तक जारी है। मौसम सुहाना हो रहा हैं और हवाएं चल रही हैं और आज तो ऐसा लग रहा हैं कि गर्मी हैं ही नहीं। प्रदेश में कई जगहों पर मानसून की बारिश का दौर चल रहा है।
शुरू हुई मानसून की बारिश
मानसून आते ही पूर्वी राजस्थान में छा गया हैं। इससे पारे में भी गिरावट देखने को मिली है। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज झालावाड़, राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर और पाली में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश दर्ज की है।
तापमान में आई गिरावट
बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही प्रदेश के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। बुधवार को बीकानेर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। वहां तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कुछ इलाकों में तीन इंच से भी ज्यादा बारिश हुई है, इससे किसानों के चेहरे खिल गए हैं। पूर्वी राजस्थान के इलाकों का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा। वहीं मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों में जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर जोधपुर और बीकानेर संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 48 घंटों के दौरान उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश तो वहीं 28 से 30 जून के दौरान भरतपुर और जयपुर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
pc- naidunia