Weather Update: राजस्थान में अब बढ़ेगा गर्मी का सितम, तापमान में बढ़ोतरी होने से छूटेगा पसीना
- byEditor
- 26 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। होली का त्योहार जा चुका हैं और रंगों की तरह ही मौसम भी अब बदलेगा। जी हां अब लगातार तापमान में बढ़ोतरी होगी और इसके कारण ही लोगों को गर्मी परेशान करेगा। हालांकि राजस्थान में आज भी कही-कहीं बादल छाए रह सकते हैं और खासकर पश्चिमी राजस्थान के जिलों बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और जयपुर में तामपान बढ़ेगा।
वैसे होली पर कई जगहों पर मौसम भी बदला और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ हुई हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया। लेकिन आज से राजस्थान में तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान है। आईएमडी के मुताबिक 25 और 26 मार्च को उप हिमालयी क्षेत्रों में बारिश की संभावना में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में खासकर पश्चिमी राजस्थान के जिलों बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और जयपुर में तामपान बढ़ेगा और अब दिन के साथ साथ रात में भी लोगां को गर्मी सताएगी।
pc- www.gnttv.com