Weather update: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, आज इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघ, जयपुर में सुबह से बरस रहे बादल

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसूनी बारिश का लगातार दौर जारी है। राजधानी जयपुर में आज भी सुबह से ही बादल बरस रहे है। बिते दिन गुरूवार को भी दिनभर बारिश का दौर जारी था। प्रदेश के कई जिलों में भी मेघ जमकर बरस रहे है। अभी कुछ दिन और बारिश का ऐसा ही सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार यानी आज से एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। यह दौर अगले कई दिनों तक जारी रहेगा और इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

बारिश का दौर रहेगा जारी
मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मानसून परिसंचरण तंत्र दक्षिणी हरियाणा और आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है। इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में एक सप्ताह तक बारिश का जोर जारी रहेगा। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार 9 अगस्त को अजमेर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, बीकानेर, चूरू, नागौर, सहित एक दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

10 अगस्त को भी होगी बारिश 
वहीं मौसम विभाग ने कई और जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो बारिश का यह दौर 10 अगस्त को भी जारी रह सकता है। राजस्थान के धौलपुर में 24 घंटे के दौरान भारी बारिश देखने को मिली है। यहां सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। इसके कारण धौलपुर जिले के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। मौसम विभाग के अनुसार पहले चरण में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।

pc- mahanagartimes.com