Weather update: राजस्थान के कई जिलों में बारिश, फिर से बढ़ेगी सर्दी, राजधानी में सुबह सुबह हुई हल्की बारिश

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से सर्दी ने एंट्री कर ली है। जी हां राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सोमवार शाम से शुरू हुई बारिश आज सुबह तक रूक रूक होती रही। इस मौसम बदलाव के साथ ही प्रदेश में कई जगहों पर बादलों ने डेरा डाल रखा हैं और आज भी प्रदेश में कई जगहों पर बारिश के आसार हैं। आज बारिश के बाद मौसम खुलते ही एक बार फिर से पारा गिरेगा और सर्दी बढ़ेगी।  

कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दो दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। ऐसे में राजस्थान के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश कई शहरों में न्यूनतम पारा जयपुर में 12.4 डिग्री, सीकर में 7.2 डिग्री, कोटा में 13.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.2 डिग्री, बाड़मेर में 12.0 डिग्री, जैसलमेर में 10.7 डिग्री, जोधपुर में 13.7 डिग्री, बीकानेर में 10.4 डिग्री, चूरू में 6.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 4.0 डिग्री और माउंट आबू में 11.8 सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का अलर्ट 
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है वहीं, एक-दो दिन अधिकत एवं न्यूनतम तापमान में मामूली परिवर्तन की संभावना है। इसके अलावा राज्य के कुछ भागों में पश्चिमी विक्षोभ  4 फरवरी को भी सक्रिय रहने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी एवं उत्तरी राजस्थान में कही कही वर्षा होने की संभावना है।

 pc- parbhat khabar