Weather update: राजस्थान में आज 15 जिलों में बारिश की चेतावनी, फिर से गिरेगा तापमान, बढ़ेगी सर्दी

इंटरनेट डेस्क। फरवरी का महीना शुरू हो चुका हैं और इसके साथ ही प्रदेश में लोगों को अब गर्मी की आहट दिखाई दे रही है। दिन के समय लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं सुबह शाम लोगों को सर्दी सता रही है। रात में भी लोगों को  रजाई कंबल ओढ़ने पड़ रहे है। वहीं आज राजस्थान का मौसम बदलने जा रहा है। नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से आज प्रदेश मे कई जगहों पर बारिश हो सकती है। 

बारिश का अलर्ट जारी
बता दें कि प्रदेश में रविवार से ही तापमान में गिरावट आना शुरू हो गई थी। मौसम विभाग ने आज 3 फरवरी को प्रदेश के 15 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। जिन जिलों में बारिश का अलर्ट है। उनमें हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, अजमेर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, टोंक और भीलवाड़ा जिले शामिल हैं। कल 4 जनवरी को भी कई जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं मौसम बदलने के साथ ही लोगों को रविवार शाम मो ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ा है। 

गिरेगा  तापमान
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज 15 जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि किसी भी जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी नहीं किया है। ग्रीन अलर्ट के जरिए बारिश होने के संकेत दिए गए हैं। तापमान में मामूली गिरावट आई थी और आज सोमवार को फिर से गिरावट आने की संभावना है। हालांकि इन दिनों दिन में गर्मी और रात में सर्दी वाला मौसम बना हुआ है। दिन में तेज धूप खिलने से गर्मी का अहसास होता है और रात्रि के समय सर्द हवाएं ठिठुरने को मजबूर कर रही है।

pc- aaj tak