Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश, बूंदी जिले में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम बदला हुआ हैं और प्रदेश में आंधी बारिश का दौर जारी है। इसके कारण ही इस बार प्रदेश के कई जिलों में अभी गर्मी का भयंकर रूप देखने को नहीं मिला हैं। हालांकि पारा कई जिलों में 40 डिग्री को पार कर चुका है। ऐसे में अभी भी प्रदेश में कही से भी लू चलने जैसी खबरें नहीं है। वैसे बता दें की इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ है और इसके कारण ही बारिश और आंधी आ रहे है। 

शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम बिगड़ा,  कोटा, झालावाड़, बारां, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बाड़मेर सहित कई जिलों में बारिश देखने को मिली। वहीं शाम होते होते  राजधानी जयपुर में भी धूलभरी आंधी चल गई और बूंदाबांदी भी हुई। कोटा में तेज अंधड़ के चलते कई पेड़ भी टूट गए। वहीं बूंदी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।

मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अब 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलगी। उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 अप्रैल से मौसम शुष्क रहने की संभावना है और ऐसा करीब 1 मई तक रहने की संभावना है। वही तापमान की बात करें तो अजमेर 38.5, अलवर 42.0, जयपुर 39.2, सीकर 39.2, कोटा 39.0, बाड़मेर 39.3, जैसलमेर 38.4, जोधपुर 38.6, बीकानेर 39.6, चूरू 41.4, श्रीगंगानगर 42.4, धौलपुर 42.2 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं आज भी मौसम विभाग ने 10 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

pc- india tv hindi