Weather update राजस्थान के दक्षिणी जिलों में बारिश का कहर, आज इन जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट
- byShiv
- 27 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी है। अब भारी बारिश प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र में हो रही है। बता दें की भारी बारिश के कारण उदयपुर बांसवाड़ा हाईवे बंद कर दिया गया है तो वहीं आज पांच जिलों के लिए रेड़ अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही और जालोर में जमकर बारिश हुई। बांसवाड़ा में तेज बारिश के बाद उदयपुर-बांसवाड़ा स्टेट हाईवे बंद है तो वहीं राजसमंद में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
पांच जिलों में हुई भारी बारिश
मौसम विभाग की माने तो दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना डीप डिप्रेशन सोमवार को धीरे धीरे पश्चिम की ओर आगे बढ़कर दक्षिणी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर पहुंच गया है। इससे अगले दो तीन दिनों में दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना रहेगी। वहीं दक्षिणी राजस्थान के क्षेत्रों में रेड अलर्ट के चलते पांच जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। चित्तौडगढ़ की गुंजाली नदी का जलस्तर बढ़ने से पांच गांवों का संपर्क कट गया है। इसके साथ ही राजसमंद जिले में भारी बारिश के बाद जिला कलेक्टर ने आज 27 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
जयपुर में हुई बारिश
वहीं जयपुर में देर शाम को शुरू हुई बारिश पूरी रात चलती रही। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में उदयपुर-जोधपुर संभाग में सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर और जालोर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले दिन 28 अगस्त को दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो दिन हल्की मध्यम बारिश हो सकती है।
pc- aaj tak