Weather update: राजस्थान में थमा बारिश का दौर, सुबह शाम गलाबी सर्दी की हुई शुरूआत, इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड
- byShiv sharma
- 16 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम करवट लेने लगा हैं, बारिश का दौर समाप्त हो चुका हैं और उसके साथ ही अब हल्की ठंडक का अहसास शुरू हो चुका है। वैसे मानसून की विदाई के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिली थी। जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहा। वहीं सुबह और शाम के समय हल्की गुलाबी ठंडक महसूस की जा रही है।
तापमान में हो रही गिरावट
मौसम विभाग की माने तो दोपहर के समय तापमान की बात करें तो अधिकतर जिलों में तापमान 30 डिग्री से ऊपर रहता है। वहीं, सूरज ढलने के साथ तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखी जा रही है। इसके चलते लोग ठंड का एहसास कर रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रह सकता है। आज बुधवार 16 और 17 अक्टूबर को आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं। 18 अक्टूबर को मौसम की बात करें तो आसमान साफ़ रहेगा।
पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड
बताया जा रहा हैं की आने वाले दिसंबर महीने में इस बार कड़कड़ाती ठंड देखने को मिलेगी। इस बार ठंड बीते सालों की अपेक्षा अधिक रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, आगे भी कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि राज्य के उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राजस्थान में मौसम की अनिश्चितता बनी हुई है। हालांकि, उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी भागों में मौसम शुष्क रह सकता है।
pc- currentbokaro.com