Weather update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड का इंतजार, माउंट आबू में पारा पहुंचा 6 डिग्री पर, जाने कैसा रहेगा इस सप्ताह मौसम
- byShiv
- 03 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में इन दिनों उतार चढ़ाव का दौर जारी हैं, ठंड बढ़ रही हैं तो कही कही पर अभी तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। इसके कारण दिन की धूप अभी भी तेज लग रही है। प्रदेश के मौसम में इन दिनों तापमान में उतार चढ़ाव का मौसम बना हुआ है। पिछले तीन चार दिन से अलग अलग जिलों के पारे में मामूली उछाल आ रहा है। सोमवार को प्रदेश के पांच शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम था जबकि पहले आठ, दस और 12 शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे था।
बढ़ रहा हैं तापमान
मौसम केंद्र जयपुर कि माने तो दिसंबर महीना सर्दी के आगाज का महीना है लेकिन पहले सप्ताह में ज्यादा ठंड नहीं पड़ती दिखाई दे रही है। पहले सप्ताह में सर्दी ज्यादा नहीं सताएगी जबकि दूसरे सप्ताह में तापमान डाउन होगा। तीसरे और चौथे सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। राजस्थान का माउंट आबू सबसे ठंडा माना जाता है, वहां के तापमान में सोमवार को गिरावट देखी गई लेकिन अन्य शहरों के तापमान में बढ़ोतरी हुई।
माउंट आबू में गिरा पारा
माउंट आबू का तापमान अभी 7.2 से डाउन होकर सोमवार को 6.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। अन्य ठंडे शहरों सिरोही, फतेहपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही और भीलवाड़ा सहित अन्य शहरों के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई हैं। अधिकतम तापमान वाले रेगिस्तानी जिले बाड़मेर के तापमान में भी 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। वैसे मौसम विभाग की बार बार कह रहा हैं की कड़ाके की ठंड पड़ेगी, लेकिन अभी तक ऐसा महौल दिखाई नहीं दे रहा है।
pc- aaj tak