Weather update: राजस्थान में आज से मिल सकती हैं बारिश से राहत, अगस्त के अंत में फिर से बरसेंगे मेघ
- byShiv
- 17 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का मौसम चल रहा है और जमकर मेघ बरस रहे है, लेकिन आज सुबह सूर्य देव के दर्शन हो गए है। रात में भी बारिश का दबाव नहीं देखने को मिला है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कई जिलों में भारी तो कहीं अति भारी बारिश दर्ज की जा रही है। इसी के साथ कुछ जिले ऐसे भी है जहां औसत से कम बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में कही कही तो बाढ़ के हालात बने हुए है।
कैसा रहेगा आगे का मौसम
मौसम विभाग की माने तो 17 अगस्त शनिवार से राजस्थान में भारी बारिश का दौर थमने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 17 से 22 तारीख तक राजस्थान के अधिकांश इलाकों में आसमान खुलेगा और धूप निकल सकती है। वहीं अगस्त महीने के अंत में एक बार फिर बारिश शुरू हो सकती है। इसके अलावा, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, भरतपुर, धौलपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश आज हो सकती है।
बीते 24 घंटों के मौसम का हाल
वहीं पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो राज्य में कई स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। राज्य में सबसे अधिक बारिश बूंदी जिले के हिंडोली में 220.0 मिमी दर्ज की गई है।
pc- aaj tak