Weather update: राजस्थान के 19 जिलों में भीषण लू का रेड अलर्ट किया गया जारी, कई जिलों में तापमान 45 डिग्री पार
- byShiv
- 08 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए है। हालात यह हैं की लोगों का इस गर्मी का मारे घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। रविवार को बाड़मेर में 56 साल का रिकॉर्ड टूटा और आधे से ज्यादा राजस्थान का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। सोमवार का तापमान रविवार की तुलना में और बढ गया। हालांकि बाड़मेर का तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस बरकरार रहा लेकिन अन्य कई जिलों के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई।
बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले चार पांच दिनों में गर्मी के तेवर और ज्यादा तीखे होने वाले हैं। भीषण गर्मी की वजह से राजस्थान के कई जिलों हाल खराब हो रहे है। दोपहर के समय धरती इतनी गर्म हो जाती है कि नंगे पैर रखने मुश्किल हो जाते हैं। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में लू का कहर जारी है।
अलर्ट जारी
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज प्रदेश के 19 जिलों में लू चलने की संभावना है। विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे भीषण लू के दौरान घरों से बाहर ना निकलें। 19 जिलों में से 6 जिलों में अति उष्ण लहर की चेतावनी जारी करते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाड़मेर में भीषण लू का रेड अलर्ट और चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और गंगानगर में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
pc- health