Weather update: 22 से 25 मई तक कई जिलों में हीट वेव का रेड अलर्ट, पारा जा सकता हैं 48 डिग्री के पार, चिकित्सा कर्मियों के अवकाश निरस्त

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आसमान से बरस रही आग ने लोगों को घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है। इंसान तो इंसान जानवर भी बेचारे बचने का जतन करते दिख रहे है। हालात यह हैं की लोगों को दो मिनट के लिए खड़े रहने के लिए भी छाव ढूंढ़नी पड़ती है। ऐसे में तापमान भी अब तो 46 डिग्री को पार कर चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 4 दिनों तक अभी इस गर्मी और भीषण हीटवेव से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है।

मौसम विभाग की माने तो 22 से 25 मई तक कई जिलों में मौसम विभाग ने हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में दिन में भीषण लू और रात में गर्मी की संभावना जताई गई है। राजस्थान के कई जिलों में गर्मी के तेवर दिनों दिन तीखे होते जा रहे हैं। जहां पथरीला इलाका है उनमें तो तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा चुका है। जिससे जनजीवन बेहाल हो गया है। 

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य के कई भागों में अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस पिलानी में दर्ज किया गया है।  मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 72 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री और बढ़ोतरी की संभावना है। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 23 और 24 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभागों के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री तक दर्ज होने के आसार हैं। साथ ही भीषण लू चलने की प्रबल संभावना है। इसके साथ ही सरकार ने भी लू की वजह से बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत प्रदेश के सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। चिकित्सा विभाग ने प्रदेश में हीट वेव के प्रकोप के चलते सभी चिकित्सा कार्मिकों के अवकाश निरस्त कर मुख्यालय पर ही रहने के लिए पाबंद किया है।

pc- jantaserishta.com