Weather update: राजस्थान के अधिकतर जिलों में आज लू का रेड और ऑरेंज अलर्ट, दक्षिणी जिलों में तेज आंधी के साथ हो सकती हैं बारिश
- byShiv
- 16 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम अपने अलग अलग रंग दिखा रहा हैं, कही तेज लू चल रही हैं तो कही पर आंधी के साथ में बारिश देखने को मिल रही है। मंगलवार को बाड़मेर और जैसलमेर में लू के थपेड़े ने लोगों को झुलसा दिया तो उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक इस तरह का मौसम अगले तीन चार दिन तक बने रहने की संभावना है क्योंकि एक कमजोर सा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है जिसकी वजह से कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
किया गया अलर्ट जारी
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के ज्यादातर जिलों में आज लू का अलर्ट है जबकि दक्षिण राजस्थान के कुछ जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने और बिजलियां गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। आज बुधवार 16 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर जिले में भीषण गर्मी और लू का रेड अलर्ट है। साथ ही बीकानेर, जालौर, जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रेड और ऑरेंज अलर्ट में बहुत तेज लू चलने की चेतावनी होती है।
चलेगी भीषण लू
मौसम विभाग की माने तो अजमेर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली, गंगानगर में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं गुरुवार 17 अप्रैल को प्रदेश के 21 जिलों में भीषण गर्मी के साथ तीखी लू चलने की चेतावनी दी गई है। बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर में लू का रेड अलर्ट किया गया है। जालौर, नागौर, पाली और चित्तौड़गढ़ में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, अजमेर, , बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ और सीकर में भी लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
pc-dainiksaveratimes.com