Weather update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी, शीतलहर का अलर्ट, दिखेगा घने कोहरे का भी असर
- byShiv
- 18 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी के तेवर तिखे होते जा रहे हैं, लोगों को कड़ाके की सर्दी अब सताने लगी हैं और कई जिलों के हालात तो यह हैं कि लोग बिना अलाव के नहीं रह पा रहे है। राजधानी जयपुर में भी आज सुबह धुंध का असर दिखाई दिया। वहीं शीतलहर के चलते दिन-प्रतिदिन सर्दी अब लोगों को चुभने लगी है। प्रदेश में माउंट आबू, फतेहपुर समेत कुछ इलाकों में पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया है। वहीं, बाहर खुले में रखे सामानों पर बर्फ की परत जमने लगी है।
कैसा रहा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा, वहीं राज्य में कहीं कहीं पर शीत लहर/अतिशीत लहर दर्ज की गई। राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर व पाली में 28.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस करौली में दर्ज किया गया। मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 7.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 5.4 में डिग्री, जयपुर में 7.8 डिग्री, सीकर में 3.7 डिग्री, कोटा में 7.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 5.9 डिग्री, बाड़मेर में 11.8 डिग्री, जैसलमेर में 6.7 डिग्री, माउंट आबू में 4.0. डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के बाद एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है। इसके अलावा राज्य में चल रहे शीतलहर व कहीं-कहीं अति शीतलहर का दौर आगामी 4-5 दिनों में भी जारी रहने की प्रबल संभावना है। इसके साथ ही 20 दिसम्बर से कोटा व भरतपुर संभाग में प्रातः काल में कहीं-कहीं पर घना कोहरा रहने की सम्भावना है।
pc- ndtv raj