Weather update: मानसून की विदाई के साथ ही बढ़ने लगा तापमान, फलौदी में 40 डिग्री के पास पहुंची तापमापी, बारिश के आसार नहीं

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर समाप्त हो चुका हैं, मानसून की विदाई हो चुकी है। इसके साथ ही अब फिर से गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। इस बार प्रदेश में जमकर बारिश हुई हैं बारिश के कारण ही सभी छोटे बडे डेम भर चुके है। लेकिन गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। उमस ऐसी हैं की लोग परेशान हो रहे है। राजस्थान में तापमान में बढ़ोतरी जारी है। 

बढ़ रहा हैं तापमान
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में तापमान बढ़ रहा है। फलौदी में सर्वाधिक तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अन्य शहरों में तापमान  की बात करें तो अजमेर 35.5 डिग्री, कोटा 35.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 35.6 डिग्री, सीकर 35.5 डिग्री, बाड़मेर 38 डिग्री, बीकानेर 37.6 डिग्री, चूरू 38.4 डिग्री, गंगानगर 37.4 डिग्री और फतेहपुर 38.4 डिग्री दर्ज किया गया। 

 हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग जयपुर केंद्र कि माने तो पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई हो चुकी है, जबकि कोटा और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। अगले तीन से चार दिनों में पूरे राजस्थान से मानसून की औपचारिक विदाई होने की उम्मीद है। इस समय गुजरात, राजस्थान और पाकिस्तान सीमा पर एक विपरीत साइक्लोनिक सिस्टम बन रहा है, जिसके प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ेगा और एक-दो दिन में राज्य के शेष हिस्सों से भी मानसून की विदाई हो जाऐगी। राजस्थान में इस मानसून सीजन में लगभग 4 महीने तक मानसून प्रभावी रहा, जिसके दौरान राज्य में सामान्य से 56 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई।

pc- aaj tak