Weather update: राजधानी में आज छाए रहेंगे बादल, इन जिलों में हो सकती हैं बारिश भी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बार बार मौसम का मिजाज बदल रहा है। मानसून की विदाई के बाद अब धीरे-धीरे हल्की-हल्की ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है। सुबह शाम लोगों को अब सर्दी सताने लगी हैं। मंगलवार को राज्य में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिली है। इसके अलावा राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान धौलपुर में 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो  न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस माउंट आबू में दर्ज किया गया।

ऐसा रहेगा आज का मौसम
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो अब प्रदेश के मौसम में ठंडक घुलना शुरू हो चुकी है। राजधानी का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 23.0 पहुंच गया है। कुछ दिनों में राजधानी में भी सर्दी का अहसास लोगों को होने लगेगा। वहीं आज शहर के कई इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा व अजमेर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इसके असर से कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

जोरदार पड़ सकती हैं इस बार सर्दी 
मौसम विभाग की माने तो इस बार सर्दियां भी परेशान करने वाली है। विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी का दौर देखने को मिलेगा। इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी। वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।

pc- ghamasan.com