Weather update: राजस्थान में दिख सकता हैं दिसंबर के पहले सप्ताह में शीतलहर का असर, न्यूनतम तापमान में हो रही गिरावट
- byShiv sharma
- 29 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलता जा रहा हैं, लगातार तापमान में हो रही गिरावट से सर्दी अब जोर दिखा रही है। वैसे नंबवर का महीना समाप्त होने की कगार पर हैैं और ऐसे में कड़ाके की ठंड का अभी भी लोगों को इंतजार है। राजस्थान की हवाओं में एक बार फिर नमी बढ़ने लगी है। गुरुवार को कई जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली। इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है।
ठंड बढ़ने की उम्मीद
वहीं जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में आगामी दिनों में मौसम मुख्यत साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि, तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहेगा। जिससे ठंड बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, दिसंबर के पहले सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग ने इस बार पिछले सालों की तुलना में अधिक ठंड पड़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है। तापमान की बात की जाए, तो पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर, सीकर में दर्ज किया गया।
शुरू हो सकती हैं शीतलहर
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक दिसंबर के पहले सप्ताह में शीतलहर चलने की संभावना है। जिस तरह से पिछले सप्ताह श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर सहित कई जिलों में कोहरे का प्रकोप था, उसी तरह का कहर एक बार फिर बनने वाला है, तीन चार दिन की मामूली राहत के बाद इसका असर नजर आना शुरू हो सकता है।
pc- johar36garh.com