Weather update: राजस्थान में पारा पहुंचा-0.4 डिग्री, सता रही कड़ाके की सर्दी, कई जिलों में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट
- byShiv
- 13 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। इस ठंड के कारण स्कूलों में अभी छुट्टियां हैं तो वहीं घर में मौजूद लोगों को बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। राजस्थान के कई जिलों में लगातार दूसरे दिन तापमान शून्य (0°) के नीचे दर्ज किया गया। सुबह के वक्त खेतों में फसलों और गाड़ियों पर बर्फ की चादर जमी नजर आईं। मौसम विभाग ने जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पाली, जालौर, सिरोही, नागौर, सीकर और झुंझुनू के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जहां अगले दो दिनों तक सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी।
पारा पहुंचा जमाव बिंदु पर
मौसम विभाग के अनुसार अनुसार, सीकर जिले का फतेहपुर सोमवार को सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, फतेहपुर के अलावा बीकानेर का लूणकरणसर (0.4°) और चूरू (1.3°) भीषण शीतलहर की चपेट में रहे। मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो राज्य में अधिकाश शहरों में शीतलहर का प्रकोप रहा. इसके अलावा राज्य में मौसम शुष्क रहा। तापमान की बात करें तो तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान प्रतापगढ़ में 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
आगे कैसा रहेगा मौसम
भीषण ठंड के साथ-साथ घने कोहरे से यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 19 जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। अलवर, दौसा, डीग, धौलपुर, भरतपुर, करौली, खैरथल तिजारा, कोटा, कोटपुतली-बहरोड़, सवाई माधोपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, नागौर और फलोदी में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अगले 3 दिन तक सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा।
pc- jagran





