Weather update: राजस्थान में आज फिर कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश की संभावना, हादसे में 4 की मौत
- byEditor
- 08 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम बदल गया है। दो दिन से धूलभरी आंधी का दौर जारी है। हालांकि इससे तापमान में गिरावट आई है। लेकिन चारों और धूल के गुबार छाए हुए है। राजधानी जयपुर में तो आज सुबह से ही फिर से आंधी का दौर शुरू हो चुका है। तेज हवाएं चल रही है और उसके साथ मिट्टी भी उड़ रही है। हालांकि शुक्रवार को जयपुर के कई इलाकों में अच्छी बारिश भी देखने को मिली है।
चल रही धूल भरी आंधी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान में शुक्रवार को धूल भरी आंधी चलने की वजह से कई जगहों पर हादसे भी सामने आए है। जी हां अलग-अलग हिस्सों में हुए हादसों में एक लड़की और दो महिलाओं समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई। साथ ही दो अन्य लोग घायल भी हो गए। पुलिस ने बताया कि सीकर के धोड थानाक्षेत्र में आंधी-तूफान की वजह से एक मकान की दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में आने से मनोहर कंवर (57) की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा जयपाल सिंह (29) घायल हो गया। नीम का थाना जिले में आंधी की वजह से एक पेड़ के गिरने से एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी की मौत हो गई, वहीं उसका पति घायल हो गया।
जयपुर में गिरा मोबाइल टावर
वहीं खबरों की माने तो जयपुर नगर निगम हेरिटेज परिसर में लगा 30 फीट ऊंचा मोबाइल टॉवर शुक्रवार दोपहर तेज हवाओं के कारण गिर गया। लेकिन कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है। दूसरी ओर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने के बावजूद अधिकांश हिस्सों में दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। शुक्रवार को धौलपुर 44.5 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने 8 और 9 जून को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है।
pc- abp news