Weather update: राजस्थान में 14-15 जून को इन संभागों में हो सकती हैं बारिश, इन जिलों में तेज गर्मी को लेकर रेड अलर्ट हुआ जारी
- byShiv
- 12 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोगों को भीषण गर्मी सता रही हैं, सुबह के आठ बजे तो मौसम ऐसा हो जाता हैं की जैसे दिन के 12 बज रहे हो, ऐसे में लू और तेज धूप भी लोगों को परेशान कर रही है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान हैं की 14-15 जून को राजस्थान के 5 संभाग में अंधड़ संग बारिश होने की संभावना है।
जाने कहा हो सकती हैं बारिश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मौसम विभाग के अनुसार कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आंधी के साथ हल्की बारिश का दौर 14-15 जून से शुरू होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी 15 जून को दोपहर बाद मेघगर्जन-आंधी, व हल्की बारिश की संभावनाएं हैं। वहीं राजस्थान की गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बुधवार को राजस्थान ही नहीं, देश में सीजन का सबसे गर्म शहर श्रीगंगानगर दर्ज हुआ। यहां पारा 48 डिग्री पर पहुंच गया।
रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में अभी तक का सर्वाधिक दिन का अधिकतम तापमान मई 2018 में फलोदी में 51 डिग्री दर्ज हुआ था। मौसम केन्द्र ने आगामी दो दिनों के लिए श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र के अनुसार बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़ में 12-13 जून अधिकतम तापमान 47-48 डिग्री, भीषण लू, और ऊष्णरात्रि का दौर जारी रहने की संभावना है। जोधपुर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में भी आगामी तीन दिन अधिकतम तापमान 44-47 डिग्री, हीटवेव और ऊष्णरात्रि दर्ज होने की संभावना है।
pc- tv9