Weather update: राजस्थान में आने वाले चार दिनों में ऐसा रहेगा मौसम, लेकिन इस बार सर्दी तोड़ेगी पुराने रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का मौसम थम जाने के बाद अब सर्दी का दौर शुरू होने वाला है। हालांकि सुबह शाम की सर्दी अभी शुरू हो चुकी है। ग्रामीण इलाकों में गुलाबी सर्दी देखने को मिल रही है। वैसे अक्टूबर का महीना गुजरने को आ चुका ह, सर्दी धीरे धीरे बढ़ने वाली है। लेकिन कई जगहों पर अभी भी हल्की-फुल्की बूंदाबांदी के चलते अभी भी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिली है। कई जगहों पर बादल छाएं हुए है। बुधवार को मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा है।

आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक गुरुवार 24 अक्टूबर को प्रदेश में मौसम एकदम साफ रहेगा। आगामी चार दिनों तक बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं। 27 अक्टूबर तक के लिए किसी भी जिले में किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। बता दें कि राजस्थान में इस समय तापमान 25 से 30 डिग्री से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, वहीं, रात का तापमान कई दिनों में 15 डिग्री के आसपास पहुंच जाता है। ऐसे में सर्दी का दौर भी शुरू हो चुका है।  

पड़ेगी जोर की सर्दी 
मौसम विभाग की माने तो इस बार राजस्थान में दिसंबर से जनवरी तक हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ सकती है। वहीं खबरें तो यह भी हैं कि यह सर्दी बीते कुछ सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है, जिसका असर अभी से प्रदेश के कई जिलों में दिखना भी शुरू हो चुका है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अक्टूबर का आधा महीना गुजर चुका है और अभी से कई जिलों में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। बता दें की इस बार प्रदेश में बारिश भी रिकॉर्ड तोड़ हुई है।

pc- aaj tak